वाल्मीकि नगर के सांसद ने समस्याओं के लेकर मंत्रालयो को पत्र दे कर कराया अवगत
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 20 जुलाई 2021 को बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल के वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार ने बिहार के तीन मंत्रालयों में पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है। सांसद ने परिवहन विभाग , नगर विकास एवं आवास विभाग और उद्योग विभाग में पत्र लिखकर बगहा, रामनगर, हर्नाटांड़, नरकटियागंज आदि जगहों के स्थानीय मुद्दों को रखा। सांसद ने अपने पत्र के माध्यम से परिवहन विभाग में राजकीय बस सेवा परिचालन बढ़ाने के संबंध में, नगर में बस स्टैंड बनाने आदि को अवगत कराया। साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग नागरिक सुविधा बहाल करने के संबंध में जिसमें सब्जी मंडी, फल मंडी, मछली मंडी अस्थाई रूप से बनाने जैसी बातों को रखा उद्योग विभाग में बगहा 2 हर्नाटांड़ नवप्रवर्तन जोन स्थापित करने जिससे थारू जनजाति, आदिवासी लोगों के द्वारा बनाए गए सामानों को शिल्प उद्योग के माध्यम से रोजगार देने के लिए पत्र के माध्यम से जिक्र किया। सांसद महोदय ने कई और विभिन्न मुद्दे इन मंत्रालयों में रखा जो नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत जरूरी है। जिससे लोगों की आवाजाही, स्थाई व्यवस्था, रोजगार सृजन का मौका मिल सके।
Comments
Post a Comment