अधिकारियों के साथ गांठ से चल रहा है जोरों पर बालू खनन
शिकायत के बाद भी नहीं होता है अधिकारियों पर कोई असर
कुशीनगर: यूपी के जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत मड़ार बिंदवालिया के टोला मलाही पट्टी में छोटी गंडक नदी से अवैध बालू खनन कर के मेन रोड पे लाकर बालू का रेट 5000 से 7000 टाली लिया जा रहा है। खनन अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी इन बालू माफियाओं पर कोई कार्यवाही नही की जाती है। खनन अधिकारी कहते है। की इसकी जांच करवाते है। इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी पडरौना को भी नहीं पता चल पाता है। कि हमारे क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। क्यो की बालू माफियाओं का बहुत बड़ा पकड़ है जो थाने से मिलकर और खनन अधिकारी तक अपना काम चला लेते हैं। इस लिए अधिकारी कहते है। कि इसकी जांच करवाते है लोग कुछ भी कर ले लेकिन बालू माफियाओं का बोल बाला है इस सरकार में एक तरफ सरकार बालू माफियाओं पर शिकंजा कसती है दूसरी तरफ अधिकारी से मिलकर माफिया अपना काम चला लेते है यह देखने को रोज मिल रहा है।
Comments
Post a Comment