अवैध कब्जा किये गये जमीन को शासन ने कराया मुक्त
अरमान अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विशुनपुरा विकास खण्ड के ग्राम सभा मठिया प्रसिद्ध तिवारी के राजस्व गाँव हरपुर में शनिवार को राजस्व टीम व पुलीस के देखरेख में नवीन परती गाटा संख्या 305/ 0.405 हे0 भूमि की पैमाइस की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व गाँव के लोगो के समक्ष किया गया बताते चले कि शासन के तरफ से जिले के हर राजस्व ग्राम में जनसंख्या के आधार पर एक पानी टंकी बननी है। काफी दिनों से ग्राम सभा मे खाली नवीन परती जमीन की तलाश की जा रही थी बाद में पता चला कि गाटा संख्या 305 में जमीन खाली है लेकिन गाँव के ही कुछ लोगो का कब्जा है। पानी टंकी बनवाने के लिए जमीन खाली करवाना अतिआवश्यक था जिसके कारण राजस्व टीम को पुलिस बल लाना पड़ा जमीन के कब्जा धारी व पूरे ग्रामवासी के समक्ष राजस्व टीम द्वरा भूमी की पैमाइस की गई और बचत भूमी का सीमांकन किया गया जिससे कब्जा धारी व गाँव के लोग संतुस्ट हुए तथा अवैध कब्जे को छोड़ने पर सहमत हुए और पानी टंकी बनने पर राजी हो गए इस मौके पर राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी , हल्का, लेखपाल कमलेश कुशवाहा, पवन कुमार वर्मा , थाना जटहा बाजार के एस आई रणवीर सिंह महिला पुलिसकर्मी व गाँव के पूर्व प्रधान होशिला पाण्डेय, अजहरुद्दीन उर्फ मुमुन अंसारी,विरेंदर कुशवाहा,जयनन्दन पाल, वीरबहादुर बैठा,रामहर्ष चौबे,अनील मिश्रा, रिंकु शुक्ल,जितेन्द्र शर्मा,राजकुमार सैनी,हीरालाल शुक्ल,फैयाज अंसारी,रियाजुद्दीन अंसारी,श्रीकृष्ण मणि चौबे, संजय चौधरी, कुबेर चौधरी, लल्लन बैठा, गोकुला पासवान, सुदाम प्रसाद जलनिगम बिभाग के जेई विकास कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द चौधरी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment