इगलिसिया पंचायत के किसानों ने पुल निर्माण नहीं होने से किया प्रदर्शन
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 22 जुलाई 2021 को बगहा अनुमंडल के बगहा एक प्रखंड के इगलिसिया पंचायत स्थित एन एच 727 मुख्य मार्ग के किनारे अंग्रेजी सल्तनत के समय का बनवाया गया पुलिया अतिक्रमण का शिकार हो जाने से बाढ व बारिश से सैकड़ों एकड़ में लगाये गये फसले हर साल बर्बाद हो जाती हैं। बावजूद भी किसानों की दुख- दर्द एवं विवशता किसी ने नही सुनी जिससे आक्रोशित होकर इगलिसिया पंचायत के इगलिसिया, धरमकता सहित विभिन्न गांवो के दर्जनों की संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी प0 चम्पारण एसङीएम बगहा सहित विभागीय अधिकारियों से शीघ्र ही एन एन 727 मुख्य मार्ग के इगलिसिया धरमकता गांव के बीच नंदु यादव के मिल के समीप पुल निर्माण कार्य कराने की मांग की ग्रामीण सह किसान सुजित कुमार राव उर्फ टुनटुन बाबु, राजेश राव, भोला राव, विनय राव, बंटी राव, मकानी यादव, शंभू यादव, सुरेन्द्र महतो, आंशु कुमार, प्रमोद राव, गांधी साह, हरेन्द्र चौधरी, नंदलाल साह, ॠषव पाङेय, ॠषव राव, सहित दर्जनों की संख्या में किसानों ने बताया कि अंग्रेजी सल्तनत के समय का बनवाया गया पुलिया अतिक्रमण का शिकार हो जाने से बारिश व बाढ की पानी निकल नही पा रहा है। तथा जलजमाव से सैकड़ों एकड़ में लगाये गये फसले हर साल बाढ व बारिश के पानी से बर्बाद हो जा रही है। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक से भी किसानों की समस्या के मद्देनजर ध्यान केन्द्रित कराया गया लेकिन उन्होंने अनसुनी कर दिया किसानों ने बताया कि धरमकता, तरकुलवा, इगलिसिया, राजगीर भजौली समेत विभिन्न गांवो के दर्जनों किसानों की हर साल बाढ व बारिश से फसलें बर्बाद हो जा रही है। किसानों ने कहा कि सरकार एवं जनप्रतिनिधि समस्या पर ध्यान आकृष्ट नही करते हैं तो किसान आत्महत्या करने के लिए विवश हो जायेंगे किसानों की फसलें तो बर्बाद हो ही गई लेकिन अब सामने भुखमरी की स्थिति खङे है। उन्होंने जनप्रतिनिधियो सहित सरकारी मुलाजिमो को चेताया है कि ससमय पुल निर्माण नही कराई गई तो वे विवश होकर जन आन्दोलन करने पर उतारू हो जायेंगे।
Comments
Post a Comment