रोहुआ नाला में डूबने से एक नौ वर्ष की बच्ची की हुइ मौत

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 26 जुलाई 2021 को बथुवरिया रोहुआ नाला में डूबने से एक नौ वर्ष की बच्ची की मौत गाव में पसरा मातमी सन्नाटा बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थाना क्षेत्र स्थित रमना रेता की है। जहां नवलपुर थाना क्षेत्र स्थित ढ़ढ़वा गांव निवासी सत्येंद्र यादव की करीब नौ वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी अपने पिता के साथ खेती किसानी की काम से रमना रेता गयी थी इसी क्रम में खेतो में काम कर रही दूसरी लड़की के साथ शौच करने रोहुआ नाला में गयी जहां पैर फिसलने से वह लुढ़कते हुए गहरे पानी में जा गिरी चीख-पुकार सुन बगल के खेतों में काम रहे सुमन के पिता अन्य लोगों के सहयोग से पानी मे घुसकर काफी खोजबीन किया किन्तु सफलता नहीं मिलीं परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बथवरिया थाना की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से घँटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजा, गया।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार