बैटरी चोरों को पकड़ कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

अरमान अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पडरी पिपरपांती चौराहे पर ग्रामीणों ने बैटरी चोरों को पकड़ कर 112 नंबर पुलिस के हवाले किया प्राप्त जानकारी के अनुसार जटहां बाजार थाना क्षेत्र के पडरी पिपरपांती (महादेवा) चौराहे पर से तीन लड़कों ने विनोद कुशवाहा के ट्रैक्टर की बैटरी चुरा कर बगल के गांव में बेच दिया था सोमवार के सायं 5:00 बजे के लगभग किसी तरह इसकी सूचना विनोद कुशवाहा तक पहुंच गई इसके पश्चात आनन-फानन में तीनों लड़के विपिन पांडेय (15 साल) बबलू निषाद (14 साल) तथा खुशहाल चौधरी (13 साल) को ग्रामीणों ने पकड़कर चौराहे पर बैठा लिया पूछताछ में लड़कों ने बैटरी चोरी करने की बात स्वीकार की इसके पश्चात ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचना देकर तीनों चोरों को थाने भिजवा दिया ग्रामीणों के अनुसार इस चौराहे पर छोटी मोटी कई चोरियां हो चुकी है जिसकी सूचना पहले भी थाने में दी गई है तथा यह तीनों ही लड़के बहुत शातिर प्रकृति के हैं और कई चोरियों को पहले भी अंजाम दे चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन