छत से कूदकर भागते हुए चोर की गयी जान
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 29 जुलाई 2021 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के लाल बाजार स्थित एक घर में चोरी करने की नियत से एक चोर घर में घुसकर चोरी कर रहा था तभी लोगों को भनक मिल गई और उसको पकड़ने के लिए लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी चोर पकड़ाने और मार खाने के डर से छत से कूद गया जिसके कारण उसके माथे पर जबरदस्त चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई यह घटना राजघराना कपड़े की दुकान की गली में हुई है। सुबह जब झाड़ू देने वाला सफाई कर रहा था तभी उसकी अचानक नजर मृत पड़े हुए चोर पर पड़ी जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृत पड़े चोर के शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया है। पुछ ताछ से पता चला है। कि चोर का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों का कोई अता पता नहीं लग सका है। इस संबंध में आगे और कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुरा जानकारी सामने आ जाएगी मृतक के परिजन के आने के बाद ही मृतक के शव को सौंपा जा सकता है। अन्यथा पुलिस अपने स्तर से अंतिम संस्कार कर सकेगी।
Comments
Post a Comment