मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एक साल में ग्रामीणों को एक बूंद पानी पीने का नसीब नहीं हुआ

प्रमोद साह की रिपोर्ट
नलजल व्यवस्था दिखावा का बना हुआ है।
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 28 जुलाई 2021 को बगहा एक प्रखंड के टेसरहिया बथवरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना दिखावा का बन चुका है। निर्माण कार्य पूरा होने के एक साल बाद भी वार्ड के लोगों को एक बूंद भी पानी नहीं मिल सका ग्रामीण रुस्तम अली, पुजारी साह, मनकेश यादव, अर्जुन यादव, बालेश्वर यादव, शिवपूजन राम, मोतीलाल बैठा आदि ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि गांव में आनन फानन में जल पाइप बिछाया गया वार्ड सदस्य व ठीकेदार ने प्रक्रिया की कोरम पूरा कर दिया परंतु ग्रामीणों को एक बूंद भी स्वच्छ पेयजल नहीं मिल सका इस बाबत उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य सह उप मुखिया रमजान मियां ने बताया कि सबकुछ निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी बिजली मीटर नहीं लग सका है। जिसके कारण स्वच्छ पेयजल सप्लाई नहीं हुआ है। इसके लिए विद्युत विभाग का कई बार चक्कर लगा चुके हैं। परंतु अबतक कोई सफलता नहीं मिल सका है। बताया कि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व ठीकेदार द्वारा ही उक्त कार्य कराया गया है। जबकि वार्ड के ग्रामीण उसे दोषी ठहरा रहे हैं। मुखिया प्रतिनिधि द्वारा उनसे सादे विड्रॉल पर सिग्नेचर कराया गया है। जिसके कारण उन्हें पता ही नहीं चला कि इस योजना में कितना रुपया आया कितना खर्च हुआ है। उसे डार्क में रखकर मुखिया प्रतिनिधि व ठीकेदार की मिली भगत से कार्य कराया गया है। वही उक्त वार्ड के ग्रामीण नलजल योजना में वार्ड सदस्य व मुखिया प्रतिनिधि को सीधे दोषी बता रहे हैं। ग्रामीणों ने इस कार्य का व्यापक जांच की गुहार लगाई है। जिससे असलियत सामने आ सके।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन