भावी मुखिया प्रत्याशी अमित कुमार वर्मा सलाहा बरियरवा पंचायत में बाढ़ पीड़ितों को किया राशन का वितरण

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 23 जुलाई 2021 को बगहा प्रखड एक अंतर्गत पंचायत राज सलहा बरियरवा के भावी मुखिया प्रत्याशी अमित कुमार वर्मा के द्वारा बाढ़ पीड़ित व जरूरतमंद लोगों के बीच राशन  का वितरण किया जा रहा है। आपको बता दें कि बीते दिनों आई विनाशकारी बाढ़ से लोगो को काफी नुकसान पहुंचा है। वही भावी मुखिया प्रत्याशी अमित कुमार वर्मा ने बताया कि सलहा बरियरवा पंचायत के लोगो के बीच चावल, सोयाबीन, नमक, आलू, मसाला, एक थैला में पैक कर जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपने पंचायत में 1000 लोगों  को राहत सामग्री वितरण करना है जिसमें 650 लोगों के बीच वितरण किया जा चुका है। वही मौके पर स्थानीय ग्रामीण नगीना महतो, देवेंद्र मिश्रा, रसूल मियां, मंसूर मियां, हरदेव यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन