कुशीनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लूट मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: अपराधी अपराध करने के तरीके चाहे जो भी अपना ले और वह जिस तरह से भी अपराध करें पुलिस की पकड़ से दूर नहीं रह सकते पुलिस उन्हें कभी न कभी जरूर दबोच लेती है। आपको बता दें कि कुशीनगर पुलिस ने लूट के मामले में वांछित अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व अबैध शस्त्र के साथ दबोचने में कामयाबी पायी है। आपको बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ए0 पी0 सिंह के पर्यवेक्षेण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनोजिया के नेतृत्व में कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को सेवरही थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के तिवारी पट्टी बाजार के आगे मंझरिया मोड़ के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त धीरज जायसवाल पुत्र रामनरेश जायसवाल साकिन सुराजी बाजार थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर व एक अदद खोखा 12 कारतूस बोर तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल वाहन सं UP 57 AW 1503 के साथ वाहन चेंकिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया मुकामी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट बनाम धीरज जायसवाल पृथक से पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें की बुधवार को पडरौना -तमकुही मार्ग पर थानाध्यक्ष सेवरही महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ,उ0नि0 सभाजीत सिंह ,उ0नि0 शनि कुमार जावला ,उ0नि0 राजेश कुमार मिश्रा ,का0 इन्द्रभान यादव ,का0 उमाशंकर चौरसिया ,का0 प्रवीन्द्र यादव ,का0 सुरेश यादव ,महिला आरक्षी रूक्मिणी मिश्रा के साथ वाहन चेकिंग में लगें थे तब तक वांछित अभियुक्त लाल मोटरसाइकिल से आते हुये दिखाई दिया, जिसे घेरा बन्दी कर दबोच लिया गया। पकड़ा गया अभियुक्त लूट के प्रयास के मामले में वांछित था, जिसे सेवरही पुलिस तलाश में जुटी थी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन