कटाई भरपूरवा के पास मिला मगरमच्छ
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के पिपरासी तटबन्ध के निगरानी के लिए बीते रात निकले गश्ती दल का सामना एक विशाल मगरमच्छ से हो गया मगरमच्छ को देखकर अभियंता एवं मजदूरों के होश उड़ गए अभियंता अमरकांत मंडल ने बताया कि मोबाइल एंबुलेंस को लेकर रात में गश्त पर निकले थे, उसी दौरान 1.7 किलोमीटर पिपरासी के पास एक मगरमच्छ दिखाई दिया। यह देख लोगों के होश उड़ गए, ट्रैक्टर की लाइट मगरमच्छ की तरफ कर दिया गया, उसके बाद वो बांध को पार कराकर गंडक नदी में प्रवेश कराया गया इससे मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली यह मगरमच्छ कटाई भरपुरवा गांव और बिहार के पिपरासी गांव के बंधे के पास दिखा था।
Comments
Post a Comment