गोरखपुर तथा कुशीनगर जिले के भिन्न भिन्न पैथोलॉजी केंद्रो के चार्ज से दहसत् मे रहते है। मरीज

योगेन्द्र यादव की विशेष रिपोर्ट
रेट लिस्ट नही देते हैं। डा0 आखिर क्यों
पुनः पैथोलॉजी के डा0 से पूछ ने पर कहते है। इसमें अंतर आता रहता है। वो भी सेम डेट में
गोरखपुर मंडल में आये दिन मरीजो के साथ बहुत ही वरवरता पूर्वक बेतुके से पेस आते है। कुछ पैथोलॉजी सेंटर के डाक्टर तथा उनके कंपाउंडर तो टेस्ट के रेट लिस्ट देने को कहने पर झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। और कहते हैं। की ये डॉक्टर ही समझेगा डाकटर आप को समझा देगा क्या मरीज को येभी अधिकार नहीं है। कि उसके साथ क्या हो रहा है। यदि है। तो सभी केंद्र पर जांच की लिस्ट होनी चाहिए ताकि मरीजो के तिमारदार संतुस्त्ठ हो सके कुछ ऐसा ही हाल कुशीनगर का भी है। हमारे संबाददाता से बात करने पर नाम न छाप की शर्त पर कुछ स्टाफ ने कहा अरे भाई साहब ऐ सब डॉ. और उनके गुर्गों का कमाल है। आप नही संझेगे बात चाहे कुछ भी क्यो न हो इसमें पीसे तो मरीज ही जाते है। एक ही दिन के भिन्न भिन्न केंद्रो पर टेस्ट कराने पर भिन्न भिन्न रिपोर्ट भी आते रहते है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन