दर्जनों लोगो ने लिया रिपाई (ए) की सदस्यता

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर निवासी हरिराम गौतम ने रामदश आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) में गुरुवार को अपने दर्जनों समर्थको के साथ देर शाम तक चले कार्यक्रम में शामिल हो गये अपने निजी आवास पर आयोजित एक सादे समारोह में उन्होंने रिपाई (ए) की सदस्यता ग्रहण किया विद्यार्थी जीवन से लेकर आज तक सभी सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदार को निभाने वाले इस होनहार युवा के एक राजनीतिक दल का सदस्यता लेने पर क्षेत्रवासियों में खुशियो की लहर व्याप्त हो गयी है। इनके सदस्यता लेते ही इनको शुभकामना देने वालो का तांता लग गया रिपाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता, प्रदेश सचिव गणेश प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता और मार्गदर्शक वनमाली कौशिक के गरिमामयी उपस्थित में सभी लोग रिपाई (ए) की सदस्यता लिये इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुन्ना मिश्रा, धनन्जय गुप्ता, नगीना यादव, शेषनाथ गौतम, मनिंदर प्रजापति, जयश्री प्रसाद, मदनसेन गौतम, नत्थू प्रजापति, राजमंगल प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, उमेश यादव और रामचन्द्र गौतम सहित स्थानीय गावँ के अनेको लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन