एक अपराधकर्मी भारत फाइनैंस कम्पनी से लूट के मामले में धराया

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 29 जुलाई 2021 को बेतिया के घोघा टिकुलिलिया मुख्य सड़क में स्थित जैतिया गाँव के पास भारत फाइनेंस कम्पनी के कर्मियों से एक लाख सैंतीस हजार रूपया पिछले दिनों लूट के मामलें पुलिस ने एक अपराधकर्मी का गिरफ्तारी करके घटना का उद्भेदन कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी उपेंद्र नाथ बर्मा, पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण ने दी है। आगे बताया है। कि उक्त घटना 24 मार्च 2021 को हुई थी घटना घटित होने के बाद बेतिया एसडीपीओ परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठन करके पुलिस घटना का उद्भेदन करने में लगी हुई थी, इसी क्रम में उस घटना में लूटी गयी मोबाइल के साथ रमेश कुमार, पिता बागड़ महत्तो, ग्राम जैतिया थाना चनपटिया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अपराध में अन्य शामिल को पकड़ने में लगी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन