बार-बार तेंदुए के हमले से लोगों में बना हुआ है दहशत
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के खड्डा नदी पार बसे नरायनपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम बकुलादह मौजा के पास खेत में बकरी चरा रही एक महिला को तेंदुए ने झप्पट्टा मार दिया जिससे वह बदहवास होकर गिर पड़ी उसके बाद तेंदुए ने बकरी पर आक्रमण कर उसे मार दिया शोर सुनकर गांव के कोलाई, मंगल, उमेश आदि लोग लाठी- ठण्डे लेकर पहुंचे तब तेंदुआ पास ही गन्ने के खेत में जाकर छिप गया महिला बदहवास होकर चिल्लाते हुए गांव की तरफ भाग खड़ी हुई गांव के लोगों में दहशत व भय का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि मंगलवार की शाम 6 बजे खड्डा थाना क्षेत्र के नदी पार बसे नरायनपुर गांव जो सोहगीवरवां जंगल के नजदीक बसा हुआ है। के पास ही एक खाली खेत में महिला मालती पत्नी रामचन्दर 50 वर्ष बकरी चरा रही थी कि अचानक एक तेंदुए ने महिला के ऊपर झपट्टा मार दिया, महिला ने डण्डे से भगाना चाहा तबतक वह बकरी पर आक्रमण कर उसे मार डाला महिला डर के मारे बदहवास होकर गिर पड़ी रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग लाठी डण्डे लेकर दौड़ पडे भीड़ देखकर तेंदुआ पास ही सटे गन्ने के खेत में छिप गया गांव के लोग तेंदुए के आहट को लेकर दहशत में हैं। गांव के प्रधान नरसिंह गौतम, बेचन अंसारी, जालंधर कोटेदार, भोरिक, उमेश, शिवकुमार, मंगल, कोलाई आदि ग्रामीणों का कहना है। कि अभी कुछ दिन पूर्व ही एक तेंदुए ने शिवपुर गांव में आतंक मचाया था जो बांस की कोठी के पास मृत पाया गया लोगों का कहना है। कि रात में रतिजग्गा कर हिंसक जानवर से पशुओं व लोगों की हिफाजत करनी पड़ेगी।
Comments
Post a Comment