सांसद एवं विधायक कैलाशवा बाबा आश्रम में पहुंच कर गुरू को अंगवस्त्र से किया सम्मानित
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 24 जुलाई 2021 को बगहा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बगहा नगर के कैलाशवा बाबा आश्रम में शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं बगहा विधायक राम सिंह ने सन्तों से आशीर्वाद लेते हुए उनको सम्मानित किये राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और बगहा विधायक राम सिंह, हीरा बाबा एवं दर्जनों संत महात्माओं को फूल का माला पहनाकर स्वागत किया एवं उन्हें अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने जीवन में गुरुओं के महत्व पर प्रकाश डाला गुरु के बिना कोई भी आगे बढ़ता नही हैं। गुरू इतने पूजनीय हैं। कि उन्हें माता-पिता और ईश्वर से भी बड़ा दर्जा दिया गया है। ईश्वर,देवी देवता जब मनुष्य के रूप में अवतार लेते थे। तो उन्हें भी गुरू की आवश्यकता होती थी और अपने गुरु का सम्मान करते थे।इसलिए मेरे जीवन मे हर छोटे,बड़े या पूजनीय लोग जिनसे मुझे कुछ ना कुछ सिखने को मिला।उन सभी गुरुओं को कोटि कोटि प्रणाम व नमन करता हूँ। बगहा विधायक राम सिंह ने कहा हर क्षेत्र में प्रगति के लिए गुरु की आवश्यक होती हैं। बिना गुरु का ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती हैं। इसलिए सभी गुरु पूजनीय योग्य हैं। उन सभी गुरु श्रेष्ठों को कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ। इस कार्यक्रम के पूर्व चंडी स्थान के पुजारी जी को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया बैठक के उपरांत सभी संत और कार्यकर्ता एक पाती में बैठकर प्रसाद ग्रहण भी किये।मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,ओम निधि वत्स, सुमेश पांडे,अमरेश श्रीवास्तव, धनंजय यादव,सुमित श्रीवास्तव,अनिल यादव,शुभम पांडे गोविंद जयसवाल, विवेक यादव, सुजीत चौरसिया आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment