कप्तानगंज: नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख को उप जिलाधिकारी ने दिलाई गोपनीयता की शपथ
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के स्थानीय नगर में स्थिति शकुन्तला मैरेज परिसर में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख बिशाल सिंह को उप जिलाधिकारी देश दीपक सिंह ने पद एव गोपनीयता की शपथ दिलायी उसके उपरांत ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह ने सभी नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलायी शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा राज्य मंत्री अतुल सिंह रहे अध्यक्षता भाजापा मंडल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा व संचालन संतोष मद्धेशिया ने किया कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ निर्विरोध ब्लाक प्रमुख पद पर आसीन किया है। मै उसी प्रकार क्षेत्र के चौमुखी विकास एवं जनता के सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा इसी क्रम में भाजपा व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में नव निर्वाचित प्रमुख व सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी अन्त में ब्लाक प्रमुख ने शपथ ग्रहण समारोह में आये हुए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य,भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का स्वागत व आभार प्रकट किया उसके उपरांत ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक की गयी।
Comments
Post a Comment