बाढ से टूटा हुआ सङक की मरम्मती कार्य हुआ शुरु
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 जुलाई 2021 को बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के आधा दर्जन वार्डो के सङक बाढ से ध्वस्त हो जाने से पंचायत के मुखिया शैल देवी व मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही ने अपने सहयोग से मरम्मती कराने की कवायद शुरु करा दिया है। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि लगातार बाढ आने से सङक ध्वस्त हो गया था तथा आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गई थी आवागमन बहाल करने को लेकर वे अपनी सहयोग से ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य शुरु करा दिया है। ध्वस्त सङक मे इट्ट की टुकड़ी व राबिस गिरा कर आवागमन बहाल की जा रही है। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत के वार्ड 1, 2, 3, 4, 5, में सङक की मरम्मती कार्य शुरु करा दिया गया है। ग्रामीण विशुन यादव, सुकुमार सरकार, आदित्य गायन, रंजन मंडल, अभिमान मल्लिक, किशोर विश्वास, सुमित्रा देवी, पुतुल देवी समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य कराई जा रही है। जिससे आवागमन बहाल हो गया है।
Comments
Post a Comment