बालू मामले में बिहार सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई, दो SP और 4 DSP समेत 13 अफसर सस्पेंड
डॉ0 गौहर अंसारी की रिपोर्ट
बिहार: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार सरकार ने बालू के अवैध खनन को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने 13 अफसरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, जिसमें आईपीएस अधिकारी और चार डीएसपी का भी नाम शामिल है। बिहार सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दो आईपीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. इनके अलावा चार डीएसपी, एक एमवीआई, एक एसडीओ, तीन सीओ, और दो खनन पदाधिकारी को भी तत्काल प्रभाव से सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने भोजपुर के तत्कालीन एसपी राकेश कुमार दुबे, औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी सुधीर कुमार पोरिका, डिहरी के तत्कालीन एसडीओ सुनील कुमार सिंह, आरा के तत्कालीन डीएसपी पंकज कुमार रावत, पटना पाली के तत्कालीन डीएसपी तनवीर अहमद, औरंगाबाद के तत्कालीन डीएसपी अनूप कुमार और डिहरी के तत्कालीन डीएसपी संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इन अधिकारियों के अलावा सरकार ने तीन सीओ, एक एमवीआई और दो खनन पदाधिकारी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. गौरतलब इसी महीने की 14 तारीख को नीतीश सरकार ने आरा के एसपी राकेश दुबे और औरंगाबाद के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका को हटाया था।
Comments
Post a Comment