बिहार पंचायत चुनाव जिले में 24 अगस्त को लागू हो जाएगी आदर्श आचार संहिता
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: दिनांक 20 अगस्त 2021 को पटना
राज्य निर्वाचन आयोग की अनुशंसा के आलोक में विभिन्न पदों के लिए 11 चरणों में चुनाव के लिए मंत्रीपरिषद की स्वीकृति के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी हलचल तेज हो गई है। चुनाव की अधिसूचना 24 अगस्त को जारी की जाएगी इसी के साथ उसी दिन से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी अधिसूचना के बाद जिले में प्रखंडवार अलग-अलग चरणों में चुनाव कराए जाएंगे मंत्रिपरिषद से हरी झंडी के बाद चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इस जंग में ताल ठोकने की इच्छा रखने वालों की चहलकदमी बढ़ने लगी है।
Comments
Post a Comment