पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर की तरफ से स्टाल लगाकर जल जीवन मिशन की दी जानकारी

एम.ए.हक
कुशीनगर: दिनांक 25 सितंबर 2021 को जिला कुशीनगर के विकास खंड पडरौना में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आयोजित गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तत्वाधान में वेद इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर की तरफ से स्टाल लगाकर लोगो को जल जीवन मिशन "हर घर जल" योजना की जानकारी दी गयी जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री माननीय श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी कार्यक्रम की अध्यक्षयता कर रहे यशस्वी जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदया, खण्ड विकास अधिकारी महोदय,लोकप्रिय विधायक कुशीनगर रजनी कान्त मणि, उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी  मीडिया तथा आदरणीय प्रधान जी सेक्रेटरी ,ए डी ओ पंचायत आदि ने किया स्टाल का संचालन टीम लीडर विश्वनाथ पाठक समन्वयक आलोक तिवारी, अशफ़ाक़ कादिर, मो. आयान, दीन दयाल पाण्डेय,अब्दुल मन्नान, सहजादे अहमद,धनंजय सिंह, अशफ़ाक़ इमरान आदि ने मिलकर किया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन