आरटीआई कार्यकर्ता विपिन के हत्यारों तक पहुँचने के लिये पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जुटी

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण दिनांक 27 सितम्बर 2021 को मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण क्षेत्र अंतर्गत हरसिद्धि थाना के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को शुक्रवार के दिन हरसिद्धि ब्लाँक गेट के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हत्यारो तक पहुँचने के लिए पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जुटी हुई हैं मुजफ्फरपुर से आई एसएफएल की टीम ने आज किया जांच।घटना स्थल पर गिरे खून के धब्बे व कपड़े से टीम ने लिया नमूना आईपीएस अभिनव धिमन के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने शुरू की है जांच विपिन के मोबाइल का सीडीआर निकाल कर हत्यारो तक पहुँचने के फिराक में है। पुलिस अतिक्रमित भूमि में शामिल लोगों पर भी पुलिस रखी हुई है नजर।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन