ट्रक की टक्कर से यात्रियों से भरी जीप के उड़े परखच्चे मौके पर तीन की मौत चार हुए घायल
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना तरया सुजान के अंतर्गत 28 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर क्षेत्र के लतवा चट्टी के पास ट्रक और कमांडर जीप के टक्कर में तीन लोगों की मौके ही पर मौत हो गयी जबकि जीप में सवार चार लोग घायल हो गए दर्दनाक ठोकर से कमांडर जीप के परखच्चे उड़ गए घायलों को उपचार के लिए तमकुहीराज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज को रेफर कर दिया मौके पर मुकामी पुलिस पहुँच कर राहत कार्यो में जुट गई आप को बतादें कि गुरुवार को सुबह तरयासुजान थाना क्षेत्र के लतवा चट्टी बाजार में फोरलेन के रास्ते बिहार की तरफ जा रहे ट्रक संख्या एच् आर 38 ए सी 4910 के अगले पहिए का चक्का फटने से अनियंत्रित हो गयी। व ट्रक ने तमकुहीराज से गोपालगंज बिहार के लिए सवारी लेकर जा रहे कमांडर जीप नम्बर यूपी 53 एच् 76 93 में पीछे से टक्कर मार दी ट्रक के टक्कर से कमांडर जीप में मौजूद यात्रियों में से दो की मौके पर ही मौत हो गयी व पाँच हुए घायलों को तमकुहीराज अस्पताल भेजा गया। जहां एक कि स्थिति चिंताजनक देखते ही चिकित्सकों ने सभी को गोरखपुर रेफर कर दिया जिसमे एक की रास्ते मे ही मृत्यु होने की बताई गई साथ ही ट्रक ने डिवाइडर तोड़कर एक खड़ी ट्राली में टक्कर मार पलटा गया घटना की जानकारी होते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपीलदेव चौधरी, एसएसआई बघेल, चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय,ने अपने मयफोर्स आरक्षी विरेन्द्र सिंह,सन्दीप यादव ,गोपी नाथ , के साथ राहत कार्यो में जुट गए। वहीं टोल प्लाजा सलेमगढ़ के कर्मचारियों व ग्रामीण के साथ पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र तमकुहीराज भेजवाया गया।
मृतकों की सूची!
1-अर्चना मिश्रा उम्र 32 वर्ष पत्नी जितेंद्र मिश्र निवासी बहादुरपुर उसरी,थाना तरवारा जिला सिवान,बिहार
2-रजाक पुत्र सौदागर निवासी घोघमलवा गौरी श्रीराम,थाना विसुनपुरा जिला कुशीनगर, यूपी
3-मुन्ना खरबार पुत्र जगदीश खरबार, निवासी परसोन थाना तरयासुजान जिला कुशीनगर, यूपी
घायल का सूची
1-रविशकर श्रीवास्तव,पुत्र अमलकान्त श्रीवास्तव, निवासी सिरिसिया थाना रोमली गंज जिला छपरा बिहार
2-विकाश मद्देशिया पुत्र महातम मद्देशिया निवासी बांकगांव खास थाना विसुनपुरा जिला कुशीनगर यूपी
3- हसमुद्दीन पुत्र खादिक निवासी हरिहर पुर थाना तरयासुजान जिला कुशीनगर, यूपी
4-इमामुल हक जो हसमुद्दीन के साथ रहे।
घटना की सूचना पाकर मौके पर भाजपा नेता विजय राय मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारियां ली।व घटना पर दुख व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment