सूत्रों से प्राप्त 35 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण 28दिसम्बर2021पश्चिम चम्पारण मैनाटांड़। सशस्त्र सीमा बल 44 वी बटालियन नगरदेही बीओपी के जवानों ने भारत नेपाल सीमा से 35 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। बीओपी कैंप नगरदेहि के उप निरीक्षक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से तस्करी की नियत से एक व्यक्ति कुछ लेकर जा रहा है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जवानों को नाका लगाने का निर्देश दिया गया कारोबारी जब पिलर संख्या 424/19 के समीप भारत की सीमा में प्रवेश किया तो एसएसबी के जवानों ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से मंडलों में बंधा हुआ गांजा प्राप्त हुआ। जिस को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया। उप निरीक्षक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि कारोबारी की पहचान साठी थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी नकछेद साह के रूप में की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन