जीत की खुशी में मिठाई खाने से इनकार करने पर मारपीट कर किया जख्मी

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया वार्ड नंबर 12 में वार्ड सदस्य के जीत की खुशी में मिठाई खाने से इन्कार करने पर मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश मे आया है।जगदीशपुर पुलिस ने इस संदर्भ मे फर्दब्यान के आधार पर एफआईआर दर्ज की है।पकड़िया के वार्ड नंबर-12 के बसंत कुमार ने फर्दब्यान देकर बताया है कि उसके वार्ड सदस्य के पति पप्पू पटेल वार्ड सदस्य की जीत की खुशी पर मिठाई बांटते हुए हमारे दरवाजे पर आए और मिठाई खाने की बात कहने लगे इस पर मैने उनसे बोला कि हमारे सहयोगी की हार हुई है। हम आपका मिठाई नही खा सकते इतने बात पर वे आग बबूला हो गये और गाली देने लगे जब मेरे द्वारा गाली का विरोध किया गया तो वे और उनके समर्थक मनोज पटेल,विकास पटेल,चन्देश्वर पटेल,रामदेव पटेल, राजेश पटेल मुझे मारने पीटने लगे जिससे मै जख्मी होकर गिर गया इसी क्रम मे मेरे गले से चैन और एक हजार रूपए भी उक्त लोगो ने जेब से निकाल लिया। गांव वालो के आने पर मेरी जान बची परजिनों द्वारा मुझे बेतिया अस्पताल पहुंचाया गया थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस संदर्भ मे मामला दर्ज कर दोषी लोगों की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन