खड्डा के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए लोगों से की अपील

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के विधान सभा खड्डा के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि 2017 के बाद से राष्ट्रीय पर्व पर लगातार अपने विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर झण्डा फहराने का कार्य किया जाता रहा है। वैसे ही  इस बार भी 26 जनवरी के मौके पर घर-घर झंडा फहराने का कार्य किया जाएगा। खड्डा विधायक  ने लोगों से अपील किया कि जिस तरह से हम अपने त्योहारों को मनाते हैं उसी तरह से हमें राष्ट्रीय पर्व को बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से पहला विधायक जटाशंकर है जो खड्डा के अंदर हर मौके पर लोगों के बीच में रहा है। और जितना कार्य खड्डा विधानसभा के अंदर हुआ है जनता खुद बता रही है कि इससे पहले कभी उतना कार्य खड्डा विधानसभा में नहीं हुआ है।वर्तमान चुनाव के मद्देनजर खड्डा विधायक जटा शंकर त्रिपाठी ने सभी लोगों से राष्ट्रीय पर्व को त्योहारों जैसे मनाने की अपील की।

Comments

  1. जयगुरुदेव,,,,,
    देशभक्त होंय सब नर-नारी,
    धर्म-कर्म रत शाकाहारी।।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार