युवाओं ने शहीद दिवस के अवसर पर निकाला कैंडल मार्च


संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण जिला के गौनाहा प्रखंड में शहीद दिवस के अवसर पर बुधवार की रात्रि करीब 10 बजे गौनाहा नवयुवक संघ द्वारा कैंडल मार्च निकाली गयी कैंडल मार्च प्रखंड के अंबेड़कर पार्क से निकालकर प्रखंड कार्यालय, थाना, गौनाहा बजार, स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, रेफरल अस्पताल होते हुए अंबेड़कर पार्क पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी। कैंडल मार्च में शहीद दिवस अमर रहें, इंकलाब जिन्दाबाद, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू अमर रहें का नारा लगाया गया कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहें अमीत कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि शहीद हुए नेताओं व अमर शहीद जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाली गयी शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानीयों के बलिदान व त्याग पर विशेष रूप से फोकस किया गया कैंडल मार्च में शामिल होने वालें युवकों में विश्वजित कुमार, शब्बीर कुमार, नैतिक कुमार, राजा कुमार श्राफ, विकास कुमार सोनी, सुधांशु कुमार राठौर, आदर्श कुमार, विरजू कुमार, नागेन्द्र मौर्य, अमीत कुमार, राहुल कुमार, सतीष कुमार, कौशल कुमार, आदि शामिल थें।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार