एसपी ने किया थाना का औचक निरीक्षण

संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना का औचक निरीक्षण एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने शनिवार को किया। एसपी ने  कांड अनुसंधान,गुंडा पंजी, शराब के कारोबारियों का गुंडा पंजी में नाम दर्ज एवं उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया अन्य सभी पंजियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। विधि व्यवस्था को नियंत्रण में रखने का दिशा-निर्देश, साथ ही संध्या गश्त, रात्रि गश्त में विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया छापेमारी दल गठित कर वारंटियों की गिरफ्तारी तेज करने को कहा। निरीक्षण के मौके पर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, भरत कुमार, एसआई डीसी राम, भेष नारायण सिंह, ए एसआई मंजय कुमार, धर्मनाथ पाठक, अनीश कुमार, सुनिल कुमार तिवारी, विंदेश्वरी प्रसाद, ललन सिंह, दिलीप कुमार तिवारी समेत सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार