अगलगी में पांच लोगों का घर जल कर हुई खाक
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के सलाहा-बरियरवा पंचायत के बरियरवा गांव में रविवार की रात अचानक लगी आग में पांच लोगों का घर जल कर खाक हो गया वही अगलगी में घर का सामान उठाकर ले जाने के दौरान गिरने से एक महिला बिगनी देवी के पैर का हड्डी टूट गया महिला को तत्काल मुखिया अमित कुमार वर्मा ने एम्बुलेंस से इलाज हेतु बगहा अनुमंडलीय हॉस्पिटल भेजा बताते हैं कि रविवार के मध्य रात्रि उक्त गांव निवासी किशोर राम के घर से आग की लपटें उठी जब तक लोग समझ पाते तब तक कृष्णा राम, ढुनमुन राम, अमित राम व जग राम का घर धू-धू कर जलने लगा अगलगी की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव की सूचना पर दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया पंचायत के मुखिया अमित कुमार वर्मा सोमवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर अग्निपीड़ितों का हाल जाना साथ ही प्रत्येक अग्निपीड़ित परिवार को निजी स्तर से नकद 1000 रू व 25 किलोग्राम चावल सहायता किया। मौके पर कॉंग्रेस के युवा नेता जयेश सिंह ने अग्निपीड़ितों का हाल जाना साथ ही सरकारी सहायता शीघ्र दिलवाने का भरोसा दिया साथ ही इस साल आग के ज्यादा प्रकोप की संभावना जताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी।
Comments
Post a Comment