रोटरी क्लब ने 60 निःसहाय जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किया
एम. ए. हक
नगर पालिका कुशीनगर के सपहा स्थित लक्ष्मीपुर टोले में हुआ कार्यक्रम।
कुशीनगर: जनपद के कसया में रोटरी क्लब कुशीनगर एवं रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन के संयुक्त तत्वधान में एवं नाइन फाउंडेशन के सहयोग से नगर पालिका कुशीनगर के अंतर्गत राजमंगल पाण्डेय नगर (सपहा) क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टोले पर 60 निःसहाय, जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित किया गया। इस राशन किट में दैनिक जरूरतों में प्रयोग होने वाले सामग्री जैसे आटा, चावल, दाल, रिफाइन तेल, मसाला, नमक, चीनी, चायपत्ती, बिस्कुट, टॉफ़ी एवं अन्य सामग्री रखा गया था कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंदों को राशन किट के साथ-साथ कोरोना के प्रति सुरक्षित रहते हुए परिवार के प्रत्येक सदस्यों को कोरोना टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराए जाने हेतु जागरूक किया गया क्लब संरक्षक राकेश जायसवाल ने कहा कि कोई भूखा ना रहे इस संकल्प के साथ जरूरतमंदों को राशन का किट दिया जा रहा है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने बताया कि नि:सहाय परिवारों को जो राशन किट उपलब्ध कराया गया इससे एक परिवार अपनी एक सप्ताह की जरूरत पूरी कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब कुशीनगर के सचिव वाहिद अली ने करते हुए कहा कि जरूरतमंदों के मदद हेतु रोटरी क्लब के ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे क्लब के माध्यम से अब तक 500 परिवारों में राशन किट वितरित किया जा चुका है। इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एमएच खान, सचिव वाहिद अली, उपाध्यक्ष सदरे आलम, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, सह-सचिव विजय कृष्ण द्विवेदी, निदेशक दिनेश कुमार यादव, इम्तियाज आलम, साहिल अहमद, डॉ सुनील सिंह एवं अनिल जायसवाल सहित रोटरी क्लब के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment