चौतरवा पुलिस ने मृत महिला की शव ससुराल के आंगन से की बरामद

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 25 माई 2022 को बगहा अनुमंडल के बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी मझोवा गांव में मागलवार की सुबह एक विवाहित महिला की हत्या होने की मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस ने बांके पट्टी मझौवा गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा है । चौतरवा थाना के  प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद और पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगाहा भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृत विवाहित महिला की पहचान उक्त गांव के शमीम मियां की पत्नी मिशरुन नेशा के रुप में की गई है! प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगी उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच पडताल मे जूट गई है! तथा घटना कैसे घटी है अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है! स्थानीय लोगों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मिशरुन नेशा की शादी शमीम मियां से हुई थी! तथा तीन महीने का एक पुत्र है! लोगों ने बताया कि सुबह मे मृतका अपने मैके मोतिटोला बातचीत भी की थी प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के परिजनों के तरफ से आवेदन अभी प्राप्त नहीं है! आवेदन मिलतें ही एफआईआर दर्ज की जायेगी! 

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन