अचानक आग लगने से तीन एकड़ गन्ने जलकर हुआ, खाक

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 31 अक्तूबर 2022 को चौतरवा बगहा प्रखंड एक के पंचायत राज बसवारिया वार्ड संख्या 6,7 के ही बसवारिया गांव के समीप पूरब सारेह में अचानक आग लग जाने से तीन एकड़ गाना जलकर राख हो गया है। वही पहुंचे बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी एव उप मुखिया प्रतिनिधि, नंदकिशोर यादव, बी, डी, सी, प्रतिनिधि, प्रमोद साह, वार्ड सदस्य नंदकिशोर साह, अशोक जी व ग्रामीणों के सहयोग से गाने में आग को काबू पाया गया मुखिया जी ने फायर ब्रिगेड को तुरंत खबर दिए और फायर ब्रिगेड आया और प्रतिनिधि व ग्रामीणों के सहयोग से गाने मे लगे आग को तुरंत काबू पाया गया वही मुखिया जी रौशन तिवारी ने बताया कि किसान सत्रोहन चैवे, मस्तकिम अंसारी, मगुरू महतो, घेगा बैठा की ईख जलकर राख हो गया है।

Comments