ब्लॉक प्रमुख ने फीता काट दंगल मेला का किया उद्घाटन
एम. ए. हक
पडरौना कुशीनगर जनपद के पडरौना ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा जंगल हनुमानगंज के सेमरिया बाजार में पूर्व ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में धनतेरस के शुभ अवसर पर विराट दंगल एवं डोल मेले का आयोजन किया भव्य दंगल व मेला का आयोजन में मुख्य अतिथि पडरौना ब्लाक प्रमुख आशुतोष सिंह उर्फ (बहुगुणा) ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिला कर दंगल का शुरुआत किया उक्त दंगल के आयोजन में नेपाल, हरियाणा, गोरखपुर, बनारस, बिहार के पटना गोपालगंज के साथ क्षेत्रीय पहलवानों ने प्रतिभाग किया जिससे दंगल को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आए हुए थे तथा पहलवानों के दांव पेच ने इस दंगल को और रोमांचक बना दिया था तथा बगल में आयोजित डोल मेला ने दंगल में और चार चांद लगा दिया इस अवसर पर अनिल शुक्ला धर्मपुर एवं अरविंद श्रीवास्तव जी पूर्व ग्राम प्रधान, जंगल हनुमानगंज छेदी प्रसाद मद्धेशिया व प्रधान प्रतिनिधि रिजवान खान सुनील मद्धेशिया, अमरनाथ रौनियार, प्रेमचंद्र रौनियार, नरेश मद्धेशिया, जितेंद्र वर्मा, मिट्ठू, फुलफुल, सवरू पासवान धीरज तथा पारस थापा नेपाल (पहलवान) उपेंद्र थापा (पहलवान) व बच्चन यादव कुशीनगर पगया यादव जौनपुर केसरी, लमकान के शुशील श्रीवास्तव पूर्व प्रधान ग्रामसभा आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment