उप जिलाधिकारी खड्डा व तहसीलदार की अध्यक्षता में मनाया गया 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस

लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के खड्डा तहसील में दिनांक 25 जनवरी 2023 को मनाया गया 13वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर मतदाता को जागरूक करने हेतु देश के महापर्व राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया एवं अपने मत का सही प्रयोग करने देख लो करने एवं मतदान व मतदाता बनने हेतु जागरूक के संबंध में भी बताया गया। विभिन्न कालेजों से आए हुए छात्र-छात्राओं अतिथिगण व तहसील खड्डा के विधानसभा क्षेत्र 329 खड्डा में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए व मतदाता जागरूकता से संबंधित नृत्य भी बालिकाओं/विद्यार्थियों द्वारा किया गया जो मतदाताओं को जागरूक करने से लेकर अपने मत का सही प्रयोग करने के लिए भी इस पर्व के अवसर पर जागरूक किया गया। और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, होकर हर मतदाता को अपना मताधिकार देने हेतु महोदया द्वारा नागरिकों को जागरूक किया गया। आज देश के इस महापर्व पर तहसील खडडा के उपजिलाधिकारी सुश्री भावना सिंह, तहसीलदार श्री दिनेश सिंह, लेखपाल श्री विभव शर्मा, श्री मधुकर श्रीवास्तव, वी0आर0सी0 श्री राजन मद्धेशिया व श्री इश्तेयाक अली, व श्री गयासुद्दीन अंसारी तथा निर्वाचन कार्य मे महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बी0एल0ओ0(बूथ लेबिल अधिकारी), व तहसील क्षेत्र से आये मतदाता इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस में उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम के दौरान सबसे अच्छे निर्वाचन कार्य करने वाले 20 बी0एल0ओ0 व 10 पर्यवेक्षक व 3 पंचायत सहायक द्वारा सबसे अधिक आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने व वी0आर0सी0 कंप्यूटरीकरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर उपजिलाधिकारी महोदया द्वारा सम्मानित भी किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार