विशेष लोक अदालत में 6 मामलों का किया गया निस्तारण

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 22 जनवरी 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रशांत कुमार-ll ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार व माननीय जिला जज श्री अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता व प्रशान्त कुमार-II, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की देखरेख में विशेष लोक अदालत (आर्बिट्रेशन मामले) का आयोजन किया गया विशेष लाेक अदालत में कुल 455मामलों को चिन्हित किया गया था चिन्हित मामलों में से 6 मामलों (आर्बिट्रेशन) का निस्तारण किया गया विशेष लोक अदालत (आर्बिट्रेशन) में कुल 05 कोर्ट से सम्बन्धित आर्बिट्रेशन मामलों को चिन्हित किया गया था उन 05 कोर्टों द्वारा पक्षों को सम्मन/नोटिस भेजकर आर्बिट्रेशन मामलों के निष्पादन से सम्बन्धित वादों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया इस दौरान अपर जिला जज सुनील कुमार यादव, अपर जिला जज एफ०टी०सी० द्वितीय श्याममोहन जायसवाल, अपर जिला जज एफ०टी०सी० प्रथम मदनमोहन एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्र, अमरनाथ यादव, चन्द्र प्रकाश मिश्र, कुलदीप, आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन