मौनी अमावस्या के अवसर पर नारायणी तट पनियहवा में सामाजिक कुंभ के लिए स्थल पर किया गया भूमि पूजन
लकमुद्दीन अंसारी प्रदेश प्रभारी की रिपोर्ट कुशीनगर: जनपद के पनियहवा में मौनी अमावस्या के अवसर पर नारायणी तट पनियहवा पर 19,20 व 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मां नारायणी सामाजिक कुंभ के लिए कुंभ स्थल पर वैदिक मंत्रोचार व जयकारों के बीच भूमि पूजन व धर्म ध्वज लगाया गया। पंडित अंकित मिश्र ने पूजा पाठ संपन्न कराया इस अवसर पर बगही धाम के महंत बिशंबर दास ने कहा कि समाज में ऊंच-नीच, अस्पृश्यता व छुआछूत की भावना को समाप्त करने के साथ राष्ट्रवाद व धर्म का भाव लेकर आयोजित यह कुंभ एक बड़ा संदेश देगा पथलेश्वर नाथ के महंत डॉ सत्येंद्र गिरी ने कहा कि सामाजिक कुंभ में बड़ी संख्या में साधु संत शामिल होंगे संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि आयोजन समिति की ओर से साधु-संतों व श्रद्धालुओं के लिए की जा रही तैयारियां अंतिम चरण में है। इस अवसर पर विजय तुलस्यान, अशोक निषाद, वृक्ष मित्र जितेंद्र यादव, संतोष सिंह, नर्मदा पाठक, अनिल सिंह, योगेश शर्मा, शशीकान्त मिश्रा, प्रभाकर पाण्डेय, विकास सिंह, शशि कश्यप, अजय मिश्रा, आनंद तिवारी, करण यादव, सुनील यादव, आयुष शुक्ला, पंकज दुबे, मनोज सिंह, मनोज शर्मा, वीरेंद्र निषाद शम्भू चौहान, पंडित मनीष शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment