मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेसियो ने निकाला कैंडल मार्च
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
मणिपुर की घटना से ने देश को किया शर्मशार-पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू
कुशीनगर: जनपद के सेवरही मे मणिपुर मे हो रहे हिस्सा और वहा की महिलाओ के साथ हो रहे अत्याचार, प्रताड़ना व दुष्कर्म के विरोध मे रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर तमकुहीराज विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू के अगुवाई मे सेवरही कांग्रेस मण्डल से कैण्डल मार्च निकाला गया कैंडल मार्च शहीद मार्ग, मालगोदाम चौक,रेलवे स्टेशन मार्ग होते मुख्य मार्ग के बाद दही हट्टा स्थित गांधी चबुतरा पर पहुच गांधी प्रतिमा के सम्मुख कैंडल जलाकर मरने वालो को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए वर्तमान सरकार की भर्तसना करते हुए विरोध प्रकट किया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक वि0स0क्षे0तमकुहीराज अजय कुमार लल्लू ने मणिपुर की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए तत्काल विरेन सिंह सरकार को वर्खास्त करने की मांग की साथ ही दोषियो को फांसी देने की मांग की।कहा कि यह घटना भाजपा सरकार की विफलता का परिणाम है।मणिपुर जलते हुए दो माह से उपर हो गया डब्बल ईन्जन की सरकार इसे रोक पाने मे विफल है। सभा को व्यापार मंडल के प्रान्तीय संगठन मंत्री अमरनाथ गुप्त, विधान सभा अध्यक्ष तमकुहीराज विकास कुशवाहा,नगर अध्यक्ष बंटी वर्मा,आदि ने सम्बोधित किया इस दौरान कैंडल मार्च मे रमेश गुप्ता,रामू गौतम,सुनील कुशवाहा,अशोक गौतम,राजन कुशवाहा,विशाल गौतम,ध्रुप बैठा,धनन्जय गोंड़,सज्जाद शाह,संदीप कुमार,रंजित कुमार गुप्ता,सुमित कुमार रौनियार, बिट्टू,सचिन,लालजी,के साथ साथ भारी संख्या मे कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।
Comments
Post a Comment