लाइट के विरोध में कुर्मी पट्टी फिटर के उपभोक्ताओं द्वारा दिया गया धरना
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत कोटवा फिटर के तहत कुर्मी पट्टी फिटर के उपभोक्ता द्वारा आज दिनांक 20-7 -2023 को नेबुआ नौरंगिया से घुघली मार्ग पर भुनेश्वरी माई गेट के स्थान पर कुर्मी पट्टी फिटर के उपभोक्ता द्वारा रोड को जाम कर दिया गया था कोटवा एसडीओ के अनुपस्थिति में खड्डा एस डीओ द्वारा धरना प्रदर्शन कार्यों का मांग पत्र लिया गया और कुछ मांगे मान ली गई तथा 2 महीने के अंतराल में जर्जर तार पोल बदलने का एवं सुधारने का आश्वासन हड्डियों के द्वारा दिया गया धरना देने वाले में निम्न लोग सम्मिलित रहे जैसे मयंक मालवीय, इंद्र कुमार दुबे, धर्मेंद्र रावत, छोटे लाल यादव, एसके दुबे, सीताराम प्रसाद आदि लोग धरना में शामिल रहे धरना ज्ञापन के बाद समाप्त हो गया।
Comments
Post a Comment