अभिभावक व शिक्षकों का मनिकौरा में हुआ बैठक
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा के मनिकौरा टोला के उच्च माध्यमिक विद्यालय मनिकौरा पर शनिवार को अभिवावको के साथ शिक्षको ने बैठक किया बैठक में कई विंदुओं पर चर्चा की गई सभी अभिवावको से बच्चो को नियमित स्कूल भेजने की अपील की गई बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अमिरुल्लाह सिद्धिकी ने कहा की बच्चो को नियमित स्कूल भेजा जाए इसमें शिक्षको के अलावे अभिवावको की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा की स्कूल से घर जाने के बाद कम से कम सभी अभिवावक बच्चो के साथ एक घंटा का समय दे, जिससे वे समय पढ़ाई करेंगे और अच्छी आदतें सीखेंगे उन्होंने कहा की बच्चो के शिक्षा से संबधित कोई भी शिकायत होने पर तत्काल स्कूल में उसकी सूचना दी जाए आऐ दिन परषदिय विद्यालयों में नया नया ब्वयस्था किया जा रहा है कि बच्चों को शिक्षा में सुबिधा मिल सकें इस दौरान सहायक शिक्षिक भानु प्रताप, संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र यादव,दया नन्द गुप्ता,गुन्जा जयसवाल, अमरेन्द्र पासवान,संगिता देवी, ऋषि गुप्ता, अभिभावक ग्राम प्रधान नन्दलाल साहनी,विजय प्रताप, काशी नाथ गुप्ता,जंगबहादुर यादव,वकिल, शम्भु प्रसाद, नगीना देवी सुभाष, तेरस, अशोक, धर्मेंद्र पाठक, आनन्द यादव, सुनिता मल्ल समेत आदि अभिवावक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment