छठ त्यौहार को देखते हुए थानाध्यक्ष ने किया क्षेत्र का भ्रमण
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के थानाध्यक्ष श्री हर्षवर्धन सिंह द्वारा अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते क्रांति चौराहे पर दिखे छठ त्यौहार को देखते हुए थानाध्यक्ष ने हेदायत दी की अगर कोई व्यक्ति त्यौहार में खलल डालता है तो उसको बक्शा नहीं जाएगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा इस बात को आम जनमानस से अनुरोध किया है कि शांत पूर्वक त्यौहार को मनाये और शांति वस्था बनाए रखें हमराहियों में जैसे हे0का0अब्दुल अलीम,अरबिन्द सिंह,कुन्दन,आदि लोग सामिल रहे थाना से भ्रमण करते हुए नौरंगिया,कोटवा,ढोलहा, कौवासार, सेखुई, बिहारी छपरा, रायपुर,क्रान्ती चौराहा होते हुए कुर्मी पटटी भूमिहारी पट्टी खानू छपरा होते हुए थाने पर पहुंचे।
Comments
Post a Comment