बाईक और ट्रक में भंयकर टक्कर से दो की दर्दनाक मौत

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
जनपद  कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया - कप्तानगंज मार्ग पर शनिवार की रात को खानुछपरा गांव के पास बाईक सवार दो युवकों की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ रहें एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। थाना क्षेत्र के चखनी भूमिहारी पट्टी गांव के अर्जुन चौधरी के घर आये रिश्तेदार अनिरुद्ध चौधरी निवासी ग्राम सवरेजी व नेहरू चौधरी निवासी ग्राम खदरा, थाना श्यादेऊरवा जनपद महराजगंज अपने रिश्तेदार के लड़के प्रिंस चौधरी को साथ लेकर बाईक से पकड़ियार बाजार करने आये थे। बाजार कर शाम लगभग 6: 50 बजे एक ही बाईक से तीनों लोग घर लौट रहे थे कि खानुछपरा गांव के सामने ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें अनिरुद्ध 28 वर्ष व नेहरू 32 वर्ष की ट्रक से कुचल जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। साथ रहें प्रिंस गम्भीर रूप से घायल हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार