जल जीवन मिशन के तहत वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर के टीम द्वारा स्कूली छात्रों को जल की महत्व को अवगत कराया

एम. ए. हक 
कुशीनगर: जल जीवन मिशन के तहत स्कूली छात्रों को जल जीवन मिशन परियोजना की बारीकियां को जानने और पानी के महत्व से अवगत कराते हुए जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जल ज्ञान यात्रा को श्री अशद सिद्दीकी, (नोडल जल ज्ञान यात्रा- कुशीनगर) राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ,श्री जगदीश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, कुशीनगर एवं श्री राम जियावन मौर्य बेसिक शिक्षाधिकारी कुशीनगर व श्री अनुराग गौतम, अधिशाषि अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण महोदय की गरिमामयि उपस्थिति में आदरणीया गुंजन द्धिवेदी जी (आई.ए.एस.) मुख्य विकास अधिकारी महोदया, कुशीनगर, द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया , 
  छात्र-छात्राओं को चयनित आई.एस.ए. वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर को आवन्टित  ग्राम पंचायत- पिपरासी(जल आच्छादित), विकास खण्ड- पडरौना, जनपद - कुशीनगर , पेयजल परियोजना ले जाया गया,श्री अनुराग गौतम, अधिशाषि अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण द्वारा छात्रों को ओवरहैड टैंक और पंप हाउस की कार्यप्रणाली  से अवगत कराया गया, साथ ही उनको क्लोरीनेशन रूम दिखाया गया और सप्लाई किए जाने से पहले पानी को कैसे शुद्ध(क्लोरीनेशन) किया जाता है ये भी दिखाया गया एवं  छात्रों को क्लोरीनयुक्त जल के फायदे भी बताए गए। ओवरहैंड टैंक देखने के बाद छात्रों ने ग्राम पंचायत - पिपरासी का भ्रमण किया। इसीक्रम में श्री देवेश गुप्ता जी जिला समनव्यक, जल जीवन मिशन कुशीनगर द्वारा अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पानी की अहमियत को समझाने के लिए खास अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जल के महत्व और उपयोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है । जल जीवन मिशन की परियोजनाओं पर सहभागी बनाने के लिए जनपद कुशीनगर में जल ज्ञान यात्रा का आयोजन किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी स्कूली बच्चों को बूंद-बूंद जल बचाने के लिए प्रेरित भी किया गया।  
माननीया नबीबुन जी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत- पिपरासी द्वारा ग्राम पंचायत का चयन करने और कार्यक्रम का सफल आयोजन कराए जाने हेतु जनपद प्रशासन, जल निगम की टीम और आई.एस.ए. वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यबाद ज्ञापित किया गया , कार्य क्रम में मुख्य रूप से श्री अतुल गुप्ता एवं श्री शुमित वर्मा, अवर अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण,मोo शफी, आई.एस.ए. कोवाडिनेटर, प्रमोद कुमार पांडेय,सी.बी.टी., विमलेश कुमार जी.आई.एस., शुकपाल कुमार एम.& ई., सुरेश तिवारी पी.आर.आई. कोवाडिनेटर,चयनित विद्यालयों के शिक्षकों एवं आई.एस.ए. वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर के टीम लिडर व कोवाडिनेटरों की उपस्थिति एवं सहयोग रहा |

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन