एकादशी के शुभ अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर परिसर मे हुआ विराट कुश्ती का आयोजन

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट 
जनपद कुशीनगर पिपरा बाजार के श्री राम जानकी मन्दिर परिसर में शुक्रवार को मेला व विराट कुश्ती का आयोजन हुआ। कुश्ती कला हमारे देश की पुरातन खेल विधा है इसे जीवंत रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को भी निखरने का मौका मिलता है। देश व प्रदेश की योगी सरकार खेल तथा खिलाड़ियों के लिए काम कर रही है व उन्हें हर ओर से सुबिधा मिल रही है,। आज हमारे देश के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपना परचम लहरा रहे है उक्त बातें विकास खण्ड विशुनपुरा के पिपरा बजार में एकादशी के अवसर पर अयोजित दंगल के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कही उक्त दंगल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पहलवानों का हाथ मिलवाकर कराया।उक्त दंगल को विशिष्ट अतिथि पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पुर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव ने भी संबोधित किया।उक्त दंगल में कुल लगभग 30 जोड़ से अधिक पहलवानों ने अपने दावपेच आजमाए जिसमे आत्मा भैसया ने आयूष कमासी, मोहम्मद देवतहा ने प्रदीप कमासी को गोलू बिरईठ ने मोनू लीलाधर छपरा को, कुंवर नेबुआ ने यूसुफ खपरदिका को, अमरनाथ रजौडा ने संदीप अडरौना, आदि ने निर्धारित समय के अन्दर ही चित कर दंगल प्रेमियों का खुब मनोरंजन किया व विकास व कृष्णा, मनोज आकाश, महाराणा प्रताप अमन,छठठू साकिर, अर्जुन चन्द्रशेखर,विकी अच्चुतानन्द, बृजमोहन अशोक तथा विट्टू व मूलराज का मुकाबला बराबरी पर छूटी।उक्त दंगल में रेफरी की भूमिका अपने जमाने के जाने माने पहलवान शंखी यादव ने निभाई जबकि संचालन मुनेब गौतम व रामेश्वर चौधरी ने किया।इस अवसर पर भाजपा पिपरा मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार,मुन्ना अग्रहरि, राकेश मद्धेशिया, बिचन्डी जायसवाल, नसरुद्दीन अंसारी,बालक पासवान,लुटन चौधरी, जमुना यादव, , दिनेश मद्धेशिया, शन्नी कुमार मद्धेशिया, संजय यादव तजमुल अंसारी, प्रधान प्रतिनिधि मिठहा अशोक यादव,गोईती प्रधान लल्लन जायसवाल, रामनगर प्रधान प्रतिनिधि रमेश पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य, मुजम्मिल अंसारी,भोला जायसवाल, शम्भू मिश्र, राजन रौनियार शम्भू मद्धेशिया, रामेश्वर डीपी गुप्ता, अनिल रौनियार, मन्नू जायसवाल, अशोक कुशवाहा आदि मौजूद रहे।दंगल के अंत मे आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश जयसवाल ने उक्त प्राचीन दंगल को सफल बनाने के लिए आगन्तुक अतिथियों सहित दंगल प्रेमियों, पहलवानों व क्षेत्रीय जन आवाम के प्रति आभार जताया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन