आई०एस०ए० वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर के द्वारा जल दीपोत्सव कार्यक्रम का सफलतापूर्वक किया गया आयोजन

एम. ए. हक 
कुशीनगर: आज दिनांक 09 नवम्बर 2023 को शासन की मन्सा के अनुरूप, "जल जीवन मिशन" के अन्तर्गत "हर घर जल सर्टिफाइड" ग्राम पंचायत- पीपरासी, विकास खण्ड- पड़रौना, जनपद- कुशीनगर, मे श्री देवेश कुमार गुप्ता,जिला सम्वन्यक (डी०सी०) -डी० पी० एम० यू० कुशीनगर के कुशल नेतृत्व एवं मो० शफी, आई० एस० ए० कोवाडिनेटर- डी० पी० एम० यू० कुशीनगर एवं श्री अखंड प्रताप सिंह - अवर अभियंता (जे०ई०) जल निगम ग्रामीण,कुशीनगर व श्री रंजीत पाठक -डिजाइन कोर्डिनेटर,जल निगम ग्रामीण,कुशीनगर की गरिमामयि उपस्थिति में चयनित आई०एस०ए० वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर के द्वारा ग्राम पंचायत में जल जागरूकता हेतु "जल दीपोत्सव" कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया जल दीपोत्सव कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री देवेश कुमार गुप्ता जी जिला सम्वन्यक, डी. पी. एम. यू. कुशीनगर द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन योजना के सफलता को यादगार बनाने, जल संरक्षण के उद्देश्यों की प्राप्ति के उपलक्ष्य में "जल दीपोत्सव" का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मो० मुहम्मद शफी, आई. एस. ए. कोर्डिनेटर –डी. पी. एम. यू. कुशीनगर, ने बताया कि देश के कोने-कोने में योजना के अंतर्गत कार्य शुरू है। योजना को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाने में जन-जन की सहभागिता सबसे बड़ी ताकत है, माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर जल दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जागरूकता एवं जल संरक्षण के लिए एक सार्थक कदम है, गांववासियों ने आगन्तुकों  के साथ मिलकर सर्वप्रथम जल परिसर की स्वच्छता की, तदुपरांत रंगोलियां बना कर परिसर को सजा कर दीपोत्सव मनाया, साथ ही जल संरक्षण हेतु सपथ लिया गया, कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सलमा (समूह सखी), मुहम्मद हबीब, मुजम्मिल हुसैन, नासिर हुसैन, अयूब अहमद, आरिफ हुसैन, जरीना, रफीकुन, अमीना, नजीबुन आदि का सहयोग एवं उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन