दो बाइकों में भीषण टक्कर,दोनों चालकों की मृत्यु
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के शिकारपुर:भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर अगया गांव स्थित पोखरा टोला के पास गुरुवार की सायं करीब 6:30 बजे विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही दो बाइकों में आमने सामने से सीधी व जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक के चालक कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र विश्वकर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरे बाइक चालक इसी जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के छातीराम गांव निवासी जितेंद्र गुप्ता ,उम्र 22 वर्ष ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी शिकारपुर आर0सी0 वरुण ने भिटौली के अतिरिक्त निरीक्षक सजनू यादव को इस घटना की सूचना कर सड़क के बीचोबीच पड़े दोनों बाइकों को किनारे कराया और गंभीर रूप से घायल चालक को एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजवाया। जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।भिटौली पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा भरकर जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया है।
Comments
Post a Comment