संबंधित लम्बित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का किया गया आयोजन

एम० ए० हक
दिनांक 22, 23 व 24 जनवरी 2024 को विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन
कुशीनगर: दिनांक 11 जनवरी 2024 को
अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि कान्त यादव ने अवगत कराया है। कि दिनांक 22, 23 व 24 जनवरी 2024 को एन० आई० एक्ट की धारा-138 से संबंधित लम्बित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय कुशीनगर स्थान पडरौना में किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाना है।
अतः उन्होंने समस्त वादकारी, अधिवक्तागण एवं जनमानस से अनुरोध किया है कि एन०आई० एक्ट की धारा- 138 से संबंधित लम्बित वादों को इस विशेष लोक अदालत में निस्तारित करावें एवं विशेष लोक अदालत को सफल बनायें। अत्यधिक जानकरी हेतु किसी कार्य दिवस में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार