ईडीसी पर वोट डालकर लोगो ने की अपने मत की पुष्टि

एम० ए० हक 
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इलेक्शन डेमोंसट्रेशन सेंटर (ईडीसी) का फीता काटकर किया गया उद्घाटन
कुशीनगर: दिनांक 11 जनवरी 2024 को डीएम ने स्वयं उपस्थित लोगो से मतदान करा कर वीवीपीएटी मशीन पर की उसकी पुष्टि व सत्यापन
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में  ई.डी.सी. (इलेक्शन डेमोंसट्रेशन सेंटर) का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत जिला निर्वाचन द्वारा *ईवीएम मशीन तथा VVPAT के माध्यम से डमी बैलट पेपर के माध्यम से मतदान करने का तरीका लोगों को बताया गया एवं उपस्थित लोगो ने मतदान भी किया तथा अपने दिए हुए मतदान की गुणवत्ता स्वयं चेक किए*। उनके द्वारा कई लोगों से मतदान कर कर यह सत्यापन कराया गया कि जिसको उन्होंने मतदान किया था मतदान उसी को मत पड़ा है, इसकी पुष्टि VVPAT की पर्ची से कराई गई। उन्होंने कहा की सभी तहसीलों पर भी डेमोंसट्रेशन कर जनता को जागरूक करने के दृष्टिकोण से व्यवस्था की गई है। इसका *मुख्य उद्देश्य लोगो में मतदान के प्रति जागरूकता और विश्वसनीयता को बढ़ाना है।* मतदान करने के पश्चात लोगों को अपने दिए गए वोट/ मत की चिन्हात्मक पर्ची VVPAT मशीन पर दिखेगी। आपने जिसे भी मत दिया उसकी चिन्हात्मक छायाप्रति मशीन पर देखकर आप संतुष्ट हो सकते है। 
इस अवसर पर इलेक्शन डेमोंसट्रेशन केंद्र के प्रभारी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी आलोक कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के समस्त स्टाफ, अधिवक्ता गण  तथा जनता दर्शन में आए हुए तमाम जन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन