बारात जाते समय रास्ते में बाइक सवार चालक की दुर्घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के रहने वाले बाइक चालक भोला राजभर पुत्र गनेश राजभर मड़ारबिन्दवलिया छावनी टोला निवासी लगभग उम्र 25बर्ष बारात महराजगंज के निचलौल के तरफ जा रही थी बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्गवलिया गांव के रोड के सामने बिजली के खम्भे में जा टकराई उस बाइक पे तीन लोग सवार थे रोहित पुत्र रामप्रीत उम्र 35 का हाथ व पैर टूट गया है तथा तीसरा व्यक्ति मिथुन पुत्र मंसेदू शर्मा उम्र लगभग 20बर्ष का भी चोटें आई है यह दोनों लोग गोरखपुर निजी अस्पताल में भर्ती है। बाइक चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी कोठी भार पुलिस द्वारा मृतक को व चोटिल व्यक्तियों को एम्बुलेंस के माध्यम से महराजगंज पहुंचाया गया बाइक चालक का दाह संस्कार आज दिनांक 01-03-2024शाम को कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment