Posts

Showing posts from April, 2024

बगहा के चन्द्रहा रूपवलिया के लखड़ेबारी गांव में अचानक आग लगने 50 से 60 घर जल कर राख

Image
प्रमोद साह की रिपोर्ट बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 24 अप्रैल 2024 को बथवारिया बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चन्द्राहा रूपवालिया पंचायत के खटहा टोला लखडेबरी गांव में बुधवार को अचानक लगी आग से 50 से 60 घर जल कर राख हो गई आग लगी में लाखो की संपति जल कर राख हो गई आग लगी के घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नंदलाला साह व बगहा एक प्रखंड के उप प्रमुख सर्वजीत पटेल संयुक्त रूप से की है। आग लगी की घटना मिलते ही बथवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में काफी सहयोग किया।

बिग ब्रेकिंग न्यूज

Image
  विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट जज विवेकानंद त्रिपाठी के बेटे ने किया सुसाइड लखनऊ ADJ-5 विवेकानंद के बेटे ने की आत्महत्या, बटलर पैलेस स्थित आवास की घटना पडरौना जजसीप में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कुशीनगर रह चुके हैं।

अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के खड्डा बाजार थाना क्षेत्रष अंतर्गत ग्राम भुजौली के पोखरा टोला में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया बुधवार शाम को चांद के दिदार के बाद गुरुवार की सुबह अकीदत व एहतराम के साथ ईद की नमाज अदा हुई इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी थाना क्षेत्र के लोगों ने अपने ईदगाहों पर पहुंचकर ईद उल फितर की नमाज अदा की। इसके बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने व सेवईयां खाने खिलाने का दौर शुरू हो गया इस दौरान नईमुद्दीन निजामी सदरूल  मुदर्रिसीन‌ मदरसा अरबिया अहले सुन्नत फैजुल उलुम भुजौली बुजुर्ग खड्डा कुशीनगर  , मौलाना सेराज अहमद अलीमी, मौलाना खैरुल्लाह, मौलाना जैनुल्लाह, मौलाना तैय्यब अली,  मौलाना सैय्यद अली, नूर भुजौली बुजुर्ग के पुर्व प्रधान निसार अहमद, मैनेजर अब्दुल गनी व अली अहमद, इफ्तेखार अहमद, मेराज अहमद, नुमान हाशमी, इकबाल अहमद, डाक्टर अबू बकर सिद्दीकी, साहब मौलाना सरताज अहमद,  मंसूर अली, मौलाना जमशेद आलम, हाफिज आजाद आलम सहित अन्य लोग शामिल रहे।

कूटरचित स्टाम्प तैयार करने वाला सात अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट गोरखपुर: जनपद के थाना कैण्ट पुलिस ने दिनांक 05.04.2024 को कूटरचित स्टाम्प तैयार कर प्रतिरूपण द्वारा अवैध मुहर का प्रयोग कर धोखाधड़ी करने के आरोप में 07 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कूटरचित न्यायिक व गैर न्यायिक स्टाम्प कीमती 01 करोड़ 52 हजार 30 रूपये व प्रिन्टिग से सम्बन्धित उपकरण बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, स0पु0अ0/ क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के पर्यवेक्षण में विशेष टीम (SIT) का गठन कर, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम द्वारा थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 14/2024 धारा 255/258/259/260/419/420/467/468/471/474/120 (बी) भादवि0 से संबंधित अभियुक्त 1. मोहम्मद कमरूद्दीन 2. साहेबजादे 3. रामलखन जायसवाल 4. ऐश मोहम्मद 5. रविन्द्र दीक्षित 6. सन्तोष गुप्ता व 7. नन्दू उर्फ नन्दलाल को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से कूटरचित न्यायिक व गैर न्यायिक स्टाम्प कीमती 01 करोड़ 52 हजार 30 रूपये व प्रिन्टिग से सम्बन्धित ...

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 का नामांकन डीएम कोर्ट में

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  नामांकन के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किए गए पत्र कुशीनगर: दिनांक 2 अप्रैल 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में बताया की लोक सभा सामान्य निर्वाचन की अधिसूचना  दिनांक 07-05-2024 (मंगलवार) को रिटर्निंग आफिसर द्वारा अधिसूचना जारी की जायेगी तथा उसी दिनांक से प्रातः 11:00 बजे से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी नामांकन के दौरान भारी भीड़ होने की सम्भावना बनी रहती है। नामांकन प्रक्रिया जिलाधिकारी, कुशीनगर के न्यायालय से निम्न विवरण के अनुसार सम्पादित होगा जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की 65- कुशीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का नामांकन न्यायालय जिलाधिकारी, कुशीनगर कलेक्ट्रेट कैम्पस, कुशीनगर में किया जाएगा उन्होंने उक्त के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक से शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों/मानको के अनुसार पर्याप्त पुलिस बल/पी०ए०सी० की तैनाती नामांकन परिसर तथा नामांकन परिसर के बाहर सुनिश्चित कराने की अपेक्षा की है।