बगहा के चन्द्रहा रूपवलिया के लखड़ेबारी गांव में अचानक आग लगने 50 से 60 घर जल कर राख
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 24 अप्रैल 2024 को बथवारिया बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चन्द्राहा रूपवालिया पंचायत के खटहा टोला लखडेबरी गांव में बुधवार को अचानक लगी आग से 50 से 60 घर जल कर राख हो गई आग लगी में लाखो की संपति जल कर राख हो गई आग लगी के घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नंदलाला साह व बगहा एक प्रखंड के उप प्रमुख सर्वजीत पटेल संयुक्त रूप से की है। आग लगी की घटना मिलते ही बथवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में काफी सहयोग किया।
Comments
Post a Comment